logo

*बाड़मेर से गुजर रहा ये हाइवे बना ज्वालामुखी, इस रास्ते से जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योकि सड़क से निकल रहा है धु


*बाड़मेर से गुजर रहा ये हाइवे बना ज्वालामुखी, इस रास्ते से जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योकि सड़क से निकल रहा है धुआं!
News राजस्थान के जालोर के सांचोर में गांधव से साता जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 925ए पर कुण्डकी की सरहद में सुबह से लगातार सड़क से धुंआ निकल रहा है और सड़क गर्म होकर फूलकर ऊपर आ चुकी है साथ ही सड़क इतनी गर्म हुई है कि पास में खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है.
इसकी सूचना पर कई लोग मौके पर पहुंचे और देखा तो पता लगा कि सड़क के नीचे से अंडरग्राउंड बिजली की 11 केवी की लाइन डाली हुई है जिसमें शार्ट सर्किट हुआ है और इस वजह से रोड के अंदर से धुंआ निकल रहा है. इस पर कई लोगों ने नैशनल हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र चौधरी, नैशनल हाइवे के टोल फ्री नम्बर 1033 समेत तमाम अधिकारियों को कॉल किये. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. बताया जा रहा है कि जिस समय नैशनल हाइवे 925ए का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी ठेकेदारों ने घटिया केबल का प्रयोग कर ये बिजली की लाइन रोड के नीचे डाली थी. जिसमें अब शॉर्ट सर्किट से सड़क जल रही है. ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत पर भी नैशनल हाइवे की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब अगर कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा

7
14680 views
  
25 shares